वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए उद्योगपति,राजनेता ओर फिल्म इंड्रस्टीज से जुड़े लोग उपस्थित हुए
जयपुर। स्व.रूपचंद माहेश्वरी एवं स्व. श्रीमती शकुंतला देवी माहेश्वरी की सुपौत्री एवं श्रीमती अर्चना व केडी माहेश्वरी की सुपुत्री मानसी की शादी 18 मई को कूकस स्थिति (शकुन होरीजोन रिसॉर्ट) में सूरत निवासी श्रीमती प्रभा देवी एवं जय कुमार बजाज के सुपुत्र राहुल के संग संपन्न हुई।

इस अवसर पर इस भव्य शादी में क्लासिकल संगीतकारों की मधुर ध्वनियों के साथ भव्य आतिशबाजियों के बीच वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, एक्टर्स राहुल रॉय,पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी,सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा,संपादक नवल किशोर शर्मा,प्रदेश के वरिष्ठ राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी,उद्योगपति,व्यापारी ओर इवेंट इंडस्ट्रीज से जुड़े लोग उपस्थित हुए।

इस अवसर पर शकुन ग्रुप ओर एन एस पब्लिसिटी के डायरेक्टर बल्लभ दास माहेश्वरी, जेडी माहेश्वरी, केडी माहेश्वरी, गोकुल दास माहेश्वरी, श्रीमती लता माहेश्वरी, श्रीमती अर्चना माहेश्वरी ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया।