जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार, 23 जून को मानसरोवर स्थित विक्टोरिया पैलेस में आर्ट एंड फैशन इवेंट्स की ओर से नेशनल लेवल किड्स फैशन शो “किड्स फैशन फेस्टिवल 2024” का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान से आए 1 से 19 साल तक के किड्स मॉडल्स ने अलग अलग डिज़ाइनर थीम्स पर ड्रेसेज कलेक्शन शोकेस किया। इसके साथ ही किड्स मॉडल्स मॉम सीक्वेंस में अपनी मम्मी के साथ कदमताल करते हुए इठलाते हुए नजर आए। शो के सेकेंड केटेगिरी के मुख्य अतिथि संपादक नवल किशोर शर्मा का इवेंट के आयोजक अक्षय कश्यप और पूर्णिमा कश्यप ने मोमेंटो देकर विशेष सम्मान किया। संपादक नवल किशोर शर्मा व अन्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

शो आयोजक अक्षय कश्यप और पूर्णिमा ने बताया कि इस किड्स शो में अलग अलग ऑडिशंस एवं अन्य चरणों से गुजरते हुए 100 मॉडल्स को फाइनल किया गया है। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ एवं अलग अलग शहरों से 1 से 19 वर्ष के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया है। किड्स मॉडल्स को तीन कैटेगरी में डिवाइड किया गया है जिसमें 1 से 5 (किड्स विद मॉम), 5 से 13 (किड्स) और 13 से 19 (मिस टीन राजस्थान) शामिल हैं। शो में दो डिज़ाइनर सीक्वेंस में बच्चों ने फैशन कलेक्शन रिप्रेजेंट किया है।

फाइनलिस्ट किड्स के लिए फिनाले से पहले तीन दिन की ग्रूमिंग वर्कशॉप और पोर्टफोलियो शूट एक्टिविटी का आयोजन भी किया गया था। इस पूरे फैशन इवेंट में किड्स, मॉम्स और टीन को एक ही प्लेटफॉर्म पर अपने टैलेंट को दिखाने का मौका दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इस इवेंट में डिज़ाइनर ड्रेसेज का कलेक्शन मोहित सरवा, आशा शर्मा और रेखा पेसवानी द्वारा प्रेजेंट किया गया तो वहीं किड्स का मेकओवर रेखा जांगिड़ की ओर से किया गया। इस इवेंट में शो स्टॉपर के तौर पर रुद्रांश वर्मा और परिधि शर्मा और ब्रांड एंबेसडर सविता सिंह मौजूद रहे। जूरी पैनल में अकबर खान, सुष्मिता पूरी, सुमन ब्यादवाल, बादशाह खान उपस्थित रहे। पवन टांक ने इस फैशन शो में मेंटर की भूमिका निभाई है।