जयपुर ( राज मीडिया टाइम्स नेटवर्क )। मालवीय नगर सेक्टर- 3 स्थित अग्रवाल समाज भवन में मंत्रा इवेंट्स की ओर से लाइफ स्टाइल व वेलेंटाइन-डे स्पेशल एक्जीबिशन कम सेल 8 ओर 9 फरवरी को आयोजित हुई।

दो दिवसीय एग्जिबीशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि संपादक नवल किशोर शर्मा ओर एग्जिबिशन की आयोजक कुसुम रूंगटा ने श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

संपादक नवल किशोर शर्मा ने एग्जिबिशन में लगी सभी स्टालों पर विजिट की ओर उनके द्वारा लगाए गए प्रोडक्ट की सराहना की।

एग्जीबिशन की आयोजक कुसुम रुंगटा ने बताया कि एक्सजीबिशन में सूट्स, साड़ी, ज्वैलरी, किचन यूटीलिटी, होम डेकोर, फूड, हैंडीक्राफ्ट्स, चॉकलेट केक, कैंडल्स सहित घर की जरूरत का सामान एक ही छत के नीचे उपलबध है।

दो दिवसीय एग्जिबिशन में करीब 1500 से ज्यादा लोगों ने विजिट की एग्जिबीशन में अग्रवाल समाज महिला मंडल का भी विशेष सहयोग रहा है। सभी एग्जीबिटर्स ने संपादक नवल किशोर शर्मा के साथ ग्रुप फोटो भी करवाई।