जयपुर। यति ग्रुप की ओर से पहली बार जयपुर में तीन दिवसीय नारी बिज एक्सपो 2025 का भव्य आयोजन 2 मई से बी एम बिरला ऑडिटोरियम में होगा। यति ग्रुप की डायरेक्टर विधि शर्मा ने बताया कि 2 मई से 4 मई तक चलने वाले नारी बिज एक्सपो में देशभर से महिला उद्यमी आ रही है। उद्यमियों का एक ही छत के नीचे दिखेगा हुनर और कारोबार। विधि शर्मा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यति ग्रुप द्वारा जयपुर में पहली बार “नारी बिज़ एक्सपो 2025” का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह एक्सपो खासतौर पर महिला उद्यमियों को एक मंच देने के लिए तैयार किया गया है, जहां वे अपने ब्रांड, प्रोडक्ट्स और सेवाओं को सीधे ग्राहकों से जोड़ सकेंगी। देशभर से महिला उद्यमी इस आयोजन में हिस्सा ले रही हैं, जिससे यह एक्सपो पैन इंडिया लेवल का पहला महिला-केंद्रित व्यापार उत्सव बन गया है। एक्सपो में होम मेड क्वालिटी प्रोडक्ट सीधे निर्माताओं से ग्राहकों के हाथ में होगा।
एक ही छत के नीचे लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, फूड, डेकोर और एजुकेशन ब्रांड्स अनुभव जोन, वर्कशॉप्स और स्टेज एक्टिविटी बिज़नेस नेटवर्किंग, लाइव ओपन माइक और कल्चरल शो आपको देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि एक्सपो में प्रवेश सभी के लिए खुला रहेगा। यह आयोजन जयपुरवासियों के लिए एक नई ऊर्जा, प्रेरणा और खरीददारी का अनुभव लेकर आ रहा है। विधि शर्मा ने बताया कि यह सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि महिला स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता का उत्सव है। इवेंट का मीडिया पार्टनर राज मीडिया टीवी है।