जयपुर, 17 अप्रैल 2024।
भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने आज जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न समाजों की बैठकों में शिरकत की। इस दौैरान उन्होंने आमजन को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 500 साल बाद यह पहली रामनवमीं है जब रामलला अपनी जन्मस्थली अयोध्या में बनाए गए भव्य राममंदिर में विराजे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक और मीडिया समन्वयक मुकेश भारद्वाज ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा का आज सुबह सांगानेर विधानसभा के मानसरोवर क्षेत्र में विप्र फाउण्डेशन की ओर से आयोजित बैठक में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने और आने वाले समय में विश्व की तीसरी बडी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कंधो को मजबूत करना जरूरी है। ब्राह्मण समाज भाजपा की नींव रहा है और समाज का जुडाव पार्टी के साथ ही रहा है। केन्द्र सरकार ने आर्थिक रूप से पिछडों को 10 फीसदी आरक्षण देकर बडी पहल की है। इससे समाज के युवाओं का जीवन स्तर सुधारने में मदद मिलेगी।
भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने खोले के हनुमानजी मंदिर में धोबी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत की और नवविवाहित जोडों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है।
वहीं भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने राजापार्क के श्रीराम मंदिर प्रन्यास में आयोजित रामनवमी महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर में सड़क, पानी, सीवर और पूरे शहर में यातायात की परेशानी को हल करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे वहीं बेरोजगारी युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं ऐसे में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता होगी और जयपुर के बाहरी इलाके को आईटी हब के रूप विकसित किया जाएगा।
भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने शाम को भगवान राम की शोभायात्रा के जुलूस की अगवानी की और जुलूस में चल रहे लोगों को स्वागत किया। इस दौरान पूरा परकोटा क्षेत्र राममय नजर आया और
वहीं उन्होंने भव्य झांकियों के दर्शन किए और केसरिया पहने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर रामनवमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाकर भगवा रैली में शामिल हजारों श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन भी किया।
मानसरोवर में आयोजित विप्र फाउण्डेशन की बैठक में सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि राजस्थान में इस बार भी बीजेपी प्रदेश की सभी 25 सीटें भारी मतों से जीतेगी और नरेन्द्र मोदी 400 से ज्यादा सीटों के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। राजस्थान में डबल इंजन की सरकार लोगों की मंशा के अनुसार काम करेगी। पीएम मोदी की गारंटी ने लोगों को कई सुविधाएं दी हैं। देश विकसित भारत की ओर अग्रसर है। राम मंदिर मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है। उन्होंने समाज के लोगों से आहृवान किया कि जिस प्रकार पिछले दो चुनावों में भाजपा को प्रचण्ड समर्थन देकर विजयी बनाया है उसी तर्ज पर इस बार भी भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा को जीत दिलाकर केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने हैं।
इस दौरान राजापार्क में आयोजित रामनवमीं महोत्सव में विधानसभा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने कहा कि देश को आगे बढाने के लिए राष्ट्र की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के कारण ही आज भारत देश विश्व की बडी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोडते हुए 11 वें नंबर से पांचवे स्थान पर आ गया है औैर आने वाले कुछ वर्षों में ही यह विश्व की तीसरी बडी अर्थव्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश में हुए परिवर्तन को हर देशवासी ने देखा है। 2014 से पहले देश में लाखों करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार होते थे, भ्रष्टाचार को जन्म देने वाली कांग्रेस पार्टी है। सबसे अधिक शासन करने वाली कांग्रेस के शासन में सड़क, पानी, चिकित्सा एवं बिजली की आधारभूत सुविधाएं भी आमजन को उपलब्ध नहीं हो सकी। कांग्रेस ने देश में जाति-धर्म के आधार पर बंटवारा, भ्रष्टाचार व तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं दिया। वहीं भाजपा ने वन्दे भारत एक्सप्रेस, नए एक्सप्रेस वे के साथ ही राजस्थान को कई नए राजमार्गों की सौगात दी है।
इन कार्यक्रमो में भाजपा के शहर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी के साथ ही संगठन के मोर्चों विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके साथ रहे।
500 साल बाद पहली रामनवमीं जब रामलला राममंदिर में विराजे: मंजू शर्मा
