जयपुर। द वॉग एडिशन की ओर से 25 अप्रैल को सांय 7 बजे से होटल द रॉयल पैलेस में फैशन शो सीजन 1का आयोजन किया गया। शो ऑर्गेनाइजर ईशा कोहली ने बताया कि फैशन शो में मेल,फीमेल मॉडल्स ने फैशन डिजायनर के द्वारा बनाए गए परिधान पहनकर रैंप पर अपना बिखेरा। इस दौरान विभिन्न कैटेगरी में मॉडल्स को टाइटल दिए गए।

ईशा कोहली ने बताया कि फैशन का उद्वेश्य मॉडल्स को अच्छा प्लेटफार्म के साथ रोजगार उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर राजेश सैनी, तब्बू खान, अनिल मैसून, बसंत जैन, गौरव गुप्ता, संपादक नवल किशोर शर्मा, किरण रवाई, रिंकू सैनी, कल्पना शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, नितिन टांक, रिया सेन, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे। इवेंट का मंच संचालन एंकर अभिषेक ने किया।