राज मीडिया टाइम्स नेटवर्क
जयपुर। वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिंतक डॉ. विजय बासोतिया ने 21 मई को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने राज्यपाल की संविधान-प्रदत्त भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे प्रांत में संविधान के संरक्षक के रूप में सामाजिक न्याय, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त प्रतीक हैं। डॉ. बासोतिया ने कहा कि राज्यपाल का चिंतन एवं अनुभव जनसेवा के क्षेत्र में प्रेरणादायक है और उनके जैसे वरिष्ठ नेतृत्व का मार्गदर्शन समाज के लिए अमूल्य धरोहर है। इस अवसर पर डॉ. बासोतिया ने राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे सकारात्मक कार्यों की सराहना की और विशेष रूप से ‘राइजिंग राजस्थान’ पहल की चर्चा करते हुए कहा कि इससे राज्य में औद्योगिक वातावरण को नई गति मिली है।

उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में राजस्थान में निवेश का वातावरण अनुकूल हुआ है, जिससे अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उद्यमी आकर्षित हो रहे हैं। राज्य की नीतियों, आधारभूत ढांचे और अनुकूल प्रशासनिक प्रक्रियाओं से निवेशकों में विश्वास बढ़ा है।
डॉ. विजय बासोतिया ने राज्यपाल को अवगत कराया कि वे स्वयं अनेक उद्यमियों और संभावित निवेशकों के संपर्क में हैं और राजस्थान में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए संवाद स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के युवाओं को स्वरोजगार और उद्योग स्थापना की दिशा में प्रेरित करने के लिए वे कार्य कर रहे हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राजस्थान की भूमिका और मजबूत हो।
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने डॉ. बासोतिया के विचारों और कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के जागरूक और अनुभवी लोगों की भागीदारी से राज्य और देश का समग्र विकास संभव है। उन्होंने ‘विकसित भारत 2047’ विजन पर विस्तार से चर्चा की और इसे भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाने वाली ऐतिहासिक पहल बताया।
डॉ. बासोतिया ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ अभियान को परिवर्तनकारी बताते हुए कहा कि इससे भारत केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, नैतिक और वैचारिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में युवाओं, उद्यमियों और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह मुलाक़ात लगभग 20 मिनट्स तक चली जिसमें अनेक सामाजिक, आर्थिक एवं नीतिगत विषयों पर गंभीर विमर्श हुआ। अंत में डॉ. बासोतिया ने राज्यपाल को शुभकामना भेंट की उनके दीर्घायु, स्वस्थ जीवन व प्रेरणादायी नेतृत्व की कामना की।