जयपुर। राजधानी जयपुर में कृष्णा चैरिटेबल फाउन्डेशन द्वारा पहली बार दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 04 जनवरी 2025 से 05 जनवरी 2025 तक चौगान स्टेडियम में व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इसमें सभी खिलाड़ी व्हील चेयर पर ही क्रिकेट खेलेंगे और अपने टैलेंट को सभी को बताएंगे।
फाउन्डेशन के संस्थापक अन्नपूर्णा सोनी और राजेश वशिष्ठ ने बताया कि जिस तरह सामान्य खिलाड़ी क्रिकेट खेलते है उसी तरह से दिव्यांग खिलाड़ी व्हील चेयर पर क्रिकेट खेलते है लेकिन अभी तक इनके खेल को बहुत कम लोग जानते है, सभी आमजन को इनके खेल के बारे में बताने के लिए और जो समस्या दिव्यांग खिलाड़ी महसूस करते है उससे सभी को जाग्रत करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सभी से निवेदन किया गया कि इस मैच को देखने ज्यादा से ज्यादा संख्या में चौगान स्टेडियम में पधारे।
4 जनवरी से चौगान स्टेडियम जयपुर में दिव्यांग व्हील चेयर क्रिकेट लीग
