जयपुर। ध्रुव फाउंडेशन एवं श्री श्याम स्नेह मिलन परिवार सेवा समिति जयपुर की ओर से 22 सितंबर 2024 को शेखावाटी नगर स्थित ऑल बेस्ट चिल्ड्रंस स्कूल कैम्पस में 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियो को सम्मानित किया।

समारोह के मुख्य अतिथि संपादक नवल किशोर शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियो को मैडल, दुप्पटा पहनाकर और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में कार्यक्रम संयोजक चेतन जी दाधीच, अनीता जी शर्मा,कवियत्री प्रतिभा जी, बंटी जी कादेला ,महेश दाधीच, राहुल दाधीच, धीरज कुमावत और ध्रुव फाउंडेशन टीम की ओर से जुड़े पदाधिकारियों ने संपादक नवल किशोर शर्मा का दुपट्टा ओढ़ाकर विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर सैकड़ो प्रबुधजन मौजूद रहे।