जयपुर। जय श्री राधे सेवा परिवार गोपालजी का रास्ता के तत्वावधान में 22 फरवरी शनिवार को पुराना विद्याधर नगर स्थित राधा गोविन्द मंदिर में श्री श्याम फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ज्वैलर्स के सौरभ गोयल ने बताया कि श्री श्याम फाग महोत्सव के आयोजक गोपाल प्रसाद सराफ ( डीग वाले), सीताराम अग्रवाल (दही वाले) ओर अभिजीत गोयल रहे।


श्री श्याम फाग महोत्सव में बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया और बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया। सभी भक्तों ने पावन ज्योत पर प्रसाद का भोग लगाया और बाबा श्याम से आशीर्वाद लिया। संपादक नवल किशोर शर्मा ने भजन गायकों का माला पहनाकर ओर बाबा श्याम का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया।


फाग महोत्सव में भक्तों ने फूलों की होली खेली और चंग धमाल पर सभी भक्तों ने नृत्य किया। फाग महोत्सव में सौरभ गोयल ने सभी श्याम भक्तों को बाबा श्याम का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

फाग महोत्सव में गायक अमित नामा, आदित्य छींपा व प्रवीण पारीक ने अपनी प्रस्तुतियों से माहोल को श्याममय बना दिया। फाग महोत्सव के उपरांत सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।