क्लब मेंबर्स और अतिथियों ने किया इवेंट के पोस्टर का विमोचन
जयपुर।डायमंड क्वींस क्लब की ओर से 4 अक्टूबर को वैशाली नगर स्थित गौरव गार्डन में डांडिया महा रास महोत्सव आयोजित किया जाएगा। होटल ग्लोरियस में 4 सितंबर को क्लब की ओर से पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के दौरान क्लब फाउंडर अनीता शर्मा रोमल शर्मा ओर क्लब मेंबर्स ने समारोह के अतिथि संपादक नवल किशोर शर्मा सहित अन्य अतिथियों का बुके देकर अभिनंदन किया।

इस दौरान प्रेस वार्ता में क्लब फाउंडर अनिता शर्मा, रोमल शर्मा,वन्दिता शर्मा, गायत्री शर्मा ने बताया कि इवेंट का उद्देश्य समाज में सभी को समानता का अधिकार देना है। इवेंट का प्रमुख आकर्षण है थर्ड जेंडर इक्वलिटी है।

पोस्टर का विमोचन मधुलिका सिंह, पुष्पा माई, सुखप्रीत बंसल, संपादक नवल किशोर शर्मा, किरण राजावत, अभिषेकता, संगीता जैन, विषु राठौड़ सहित क्लब मेंबर्स द्वारा किया गया। इवेंट के स्पॉन्सर एलिगेंट ऑय टीसेजे ज्वेलर,पीएसजे ज्वेलर, फ़्लैनर, ग्लोबल ज्वेलर्स गोम्स एंड जेम्स, नटराज एकेडमी, मूड मेकर्स रेस्टोरेंट, पायनियर अगरबत्ती, रत्नावली ज्वेलर्स, पैराडाइस एथनिक आदि है।