जयपुर। होटल होलीडे इन में 5 जनवरी को लाइफस्टाइल विंटर कलेक्शन स्पेशल एग्जीबिशन लगाई गई। एग्जीबिशन में डिजाइनर साड़ियां, फैंसी कुर्तियां,लहंगा चुन्नी, सहित विंटर कलेक्शन की विशाल रेंज आकर्षण का केंद्र रही। एग्जीबिशन में मुंबई से आई एग्जीबिटर्स आस्था ने बताया कि उनकी स्टाल पर फ्रेश स्टाइलिश जैकेट, स्पेशल इवेंट प्रेसिंग का अमेजिंग कलेक्शन जयपुरवासियों को लुभा रहा था। एग्जिबिशन में जयपुर वासियों ने जमकर खरीदारी की। इस अवसर पर प्रॉपर्टी व्यवसाई निर्मल गुप्ता सहित शहर के कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
