जयपुर। सेन्ट्रल स्पाइन व्यापार परिषद द्वारा दीपावली कार्निवाल 2024 का शुभारम्भ करने के लिए मीटिंग की गई। संस्थापक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने मीटिंग में सबकी सहमति से कार्निवाल 22 अक्टूबर से 1 नबम्बर तक करने का निर्णय लिया। अध्यक्ष मुकेश बिंवाल द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की तरह से इस बार भी कार्निवाल धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी व्यापारियों को इसमें शामिल किया जाएगा। कार्निवाल मीटिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल, राजू मीणा द्वारा बताया गया कि कार्निवाल में स्टाल, नेशनल हैंडलूम रोड पर सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाजार में रोशनी करवाई जाएगी एवम आस पास के टावर पदाधिकारियो से बात करके टावर पर समिति की और से सजावट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। स्टाल बुक करने की जिम्मेदारी सदस्य अरुण गुप्ता को दी गयी। कार्निवल मीटिंग में संरक्षक रिद्धकरण परसरामपुरिया, नरेन्द्र चौधरी, महासचिव सतीश मोदी, महासचिव भवानी खोरा, कोषाध्यक्ष पूरण मल शर्मा, लीगल सेल से प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कृष्ण कुमार गुप्ता, महिपाल सिंह करीरी, संगठन मंत्री रजनीकांत भारद्वाज एवम कौशल मामा, विवेक खेतान, डॉ प्रवीण शर्मा, सोनू मंगल, महेश अग्रवाल, धर्मेंद्र शर्मा, विपिन मित्तल, दिनेश टेकरीवाल, संपादक नवल किशोर शर्मा, प्रदीप अग्रवाल एवम गणमान्य व्यापारी मौजूद रहे।