जयपुर। 9 मार्च को भारती विद्या भवन विद्याश्रम स्कूल में बाईसवा रक्तदान शिविर कैंप आनंद शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विद्याश्रम ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें क़रीब 64 यूनिट बल्ड एकत्रित हुआ।

शिविर में क़रीब 20 महिलाओं ने बल्ड डोनेट किया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि जस्टिस मनीष शर्मा एवं विद्याश्रम ग्रुप के चेयरमैन विमल चन्द्र सुराणा रहे। शरद कविराज आईजी पुलिस एवं प्रिंसिपल प्रीति सांगवान ने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफ़िकेट दिए एवं ब्लड भी डोनेट किया।

पैटर्न राहुल शर्मा एवं वोसा प्रेसिडेंट विवेक चौधरी एवं सेक्रेटरी नमित सोनी ने भी ब्लड डोनेट किया एवं सब का मनोबल बढ़ाया। युवा रक्तदाताओं में यश शर्मा, प्रखर शर्मा, युगांक शर्मा आदि थे। महिलाओं में पल्लवी शर्मा, नैन्सी गुप्ता, शिल्पी भार्गव ,गायत्री भूटानी स्वर्णम गुप्ता, गिरजा कविराज आदि ने भी ब्लड डोनेट किया।

सभी ब्लड डोनर्स काफ़ी उत्साहित दिखे। क़रीब 15 लोग पहली बार ब्लड डोनर्स थे। ब्लड डोनेशन कैंप में ये ब्लड डोनेशन पूर्व छात्र जो अब हमारे बीच में नहीं रहे एवं जो आचार्य थे जो हमारे बीच में नहीं रहे उनकी याद में ये ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जाता है।
शिविर में एसएमएस हॉस्पिटल, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक एवं सोनी हॉस्पिटल ने ब्लड एकत्रित किया। इस अवसर पर अभिषेक सिंह ठक्कर,सेलमोर ग्रुप से दिनेश शर्मा, सहित शहर के कई गणमान्यजनो ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।