जयपुर। बैनाड़ रोड़ नाड़ी का फाटक स्थित रमेश विहार विकास समिति के पदाधिकारियों ने वार्ड 12 की पार्षद ओर नगर निगम जयपुर ग्रेटर की विद्युत समिति की चेयरमैन रश्मि सैनी का 9 जनवरी को बैनाड़ रोड़ स्थिति आवास पर जन्मदिन पर बुके देकर बधाई ओर शुभकामनाएं दी। इस दौरान रश्मि सैनी और विद्याधर नगर भाजपा मंडल के कोडीनेटर राजेंद्र करोड़िया ने राज मीडिया टाइम्स नववर्ष 2025( पंचांग) कैलेंडर का भी विमोचन किया। रश्मि सैनी ने नवर्ष कैलेंडर में दी गई धार्मिक जानकारियां ओर कैलेंडर के ले आउट की सराहना की ओर संपादक नवल किशोर शर्मा को बधाई ओर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,सचिव नवल किशोर शर्मा, संरक्षक मोहन सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष मनीष बुडानिया, कार्यकारणी सदस्य विष्णु शर्मा, अशोक शर्मा, आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे।
