एग्जीबिशन में फिल्म और टीवी एक्ट्रेस शशि शर्मा होगी सेलिब्रिटी गेस्ट
जयपुर। जयपुर के दुर्गापुरा फोर्ट रेस्टोरेंट में इस बार दिवाली के खास मौके पर ‘बैंड बाजा बारात लाइफस्टाइल और डिजाइनर एग्जीबिशन’ का आयोजन 5 ओर 6 अक्टूबर को किया जा रहा है। एग्जीबिशन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी, जहां आप एक ही छत के नीचे ढेर सारे उत्पादों और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इस एग्जीबिशन में आपको घर-आधारित व्यापारों की विस्तृत रेंज मिलेगी, जिसमें डिजाइनर कपड़े, सजावट का सामान, होम डेकोर, आभूषण, खाद्य सामग्री, हैंड बैग्स, हेयर एसेसरीज , डिजाइनर जूती, मेन्स वियर, किड्स वियर दिवाली गिफ्ट हैम्पर्स और मसाले जैसे उत्पाद शामिल होंगे। यदि आप दिवाली के लिए कुछ खास और अनूठा खरीदना चाहते हैं, तो यह एग्जीबिशन आपके लिए सही जगह है। यहां पर आपको न केवल जयपुर के बल्कि देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारियों और डिज़ाइनरों के उत्पाद देखने और खरीदने को मिलेंगे।

एग्जीबिशन में बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री और टीवी कलाकार शशि शर्मा सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगी। उन्होंने श्री कृष्णा, शक्तिमान, टीपू सुलतान, महाभारत जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स और फिल्म बादशाह, क्रोध, राजा की आएगी बारात, परदेस और भी बहुत सी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता । उनकी मौजूदगी से एग्जीबिशन का आकर्षण और भी बढ़ जाएगा, और लोग उन्हें नजदीक से देखने और मिलने का मौका पा सकेंगे। एग्जीबिशन में संपादक नवल किशोर शर्मा भी गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहेंगे।
इस भव्य आयोजन को ‘ड्रीम अचीवर्स क्लब’ द्वारा आयोजित किया गया है। इस क्लब की संस्थापक प्रीति गोयल हैं, जो अपनी नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता के लिए जानी जाती हैं। क्लब की अध्यक्ष मीनाक्षी जैन और उपाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह एग्जीबिशन न केवल खरीदारी के लिए बल्कि सांस्कृतिक और मनोरंजन गतिविधियों के लिए भी एक शानदार अवसर है। अगर आप इस दिवाली कुछ खास और यादगार बनाना चाहते हैं, तो इस एग्जीबिशन में जरूर शामिल हों।