जयपुर। मानसरोवर स्थिति सेंट विल्फ्रेड पी जी कॉलेज में सेंट विल्फ्रेड पी जी कॉलेज व क्रिएटिवा 360 के संयुक्त तत्वावधान में अवेयरनेस प्रोग्राम ऑफ यंग इंट्रप्रेयनर्स कार्यक्रम का आयोजन 27 नवंबर को कॉलेज के सेमिनार हॉल में किया गया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को अपना स्टार्ट अप प्रारंभ करने में सरकारी स्तर पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई ।

अवेयरनेस प्रोग्राम में एम एस एम ई विभाग के उप निदेशक तरुण भटनागर,टेक्सटाइल मिनिस्ट्री के जॉइंट कमिश्नर रजत वर्मा ने स्टूडेंट्स को न्यू स्टार्ट अप के लिए प्रेरित करते हुए इससे संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया इस लिए आप जंक फूड्स ओर फास्ट फूड्स से बचे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा तभी आप काम कर पाएंगे।

कार्यक्रम में क्रिएटिव 360 की डायरेक्टर अर्चना दास ने कहा कि जीवन में आपको आगे बढ़ना है तो अपनी स्किल सुधारनी पड़ेगी जीवन में जितना आप एक्टिव रहोगे उतना आप आगे बढ़ सकोगे। संपादक नवल किशोर शर्मा ने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है। इस डिजिटल युग में आपको ये सावधानी रखनी है। की क्या सही है और क्या गलत है।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए तीन चीजे जरूरी है। ईमानदारी, काम के प्रति सच्ची लगन और कमिटमेंट के साथ आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ सकते है। नवल किशोर शर्मा से स्टूडेंट्स ने भी बदलते मीडिया से संबंधित कई सवाल किए जिनका नवल किशोर शर्मा ने जवाब दिए। कार्यक्रम में संपादक नवल किशोर शर्मा व अन्य अतिथियों का साफा पहनाकर , शॉल ओढ़ाकर और गोविंद देव जी का चित्र भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री धर्म फाउंडेशन के महासचिव गब्बर कटारा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ फ़रीदा हासनी, क्रिएटिवा 360 की निदेशक अर्चनादास, अतिथि संपादक नवल किशोर शर्मा, तरुण भटनागर, रजत वर्मा ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । महाविद्यालय प्रचार्या डॉ फ़रीदा हासनी ने अतिथियों का सम्मान कर स्वागत व आभार किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ श्याम सुंदर शर्मा व अर्चनादास का रहा।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ मुक्तिका अहस्कर ने किया।