जयपुर। वींडीएन फाउंडेशन विद्याधर नगर की ओर से 10 मार्च को शेखावाटी के चंग ढफ के कलाकारों द्वारा होली धमाल का आयोजन सेंट्रल स्पाइन टयूलिप एनक्लेव के पास किया गया।

संस्था के अध्यक्ष महेंद्र गोयल, महासचिव पंकज अग्रवाल और सांस्कृतिक मंत्री दिव्या शर्मा ने संपादक नवल किशोर शर्मा सहित अन्य प्रबुद्धजनों का दुपट्टा ओढ़ाकर और साफ़ा पहनाकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर शेखावाटी के चंग ढफ के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिससे वहां उपस्थित सभी लोग झूमने लगे।
होली धमाल के अवसर पर भवानी सिंह खोरा, संस्था के कोषाध्यक्ष नितिन खंडेलवाल, उपाध्यक्ष मनोज केडिया, एडवोकेट प्रमोद गोयल, रिद्धिकरण परशुरामपुरिया,अशोक झालानी, विजय बच्चानी,महेश कुमार अग्रवाल सहित सेंट्रल स्पाइन के व्यापारी विशेष रूप से मौजूद रहे।