जयपुर। ग्रैंड सीकर रोड सनसिटी स्थित मैक्स हाइट्स में अग्रवाल समाज सेवा समिति की ओर से सूर्यवंशी भगवान अग्रसेन के जन्मोत्सव के तहत 3 अक्टूबर को मैक्स हाइट्स फ़ेज 2 स्थित श्री राम मंदिर में अग्र बंधुओ ने भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना के साथ महाआरती की। अग्रवाल सेवा समिति के संस्थापक सतीश अग्रवाल, सुनील गोयल ने बताया कि 5 अक्टूबर को सांय 5 बजे मैक्स हाइट्स फेज़ टू स्थित श्री राम मंदिर से शोभा यात्रा शुरू होगी। शोभायात्रा सनसिटी प्रथम सर्किल पर भगवान अग्रसेन की अग्रबंधुओ द्वारा पूजा अर्चना के साथ महा आरती करेंगे।

इस दौरान आए हुए अतिथियों का संस्था पदाधिकारियों द्वारा मान सम्मान किया जायेगा। उसके उपरांत शोभा यात्रा मैक्स हाइट्स स्थित अग्रसेन सर्किल की परिक्रमा करते हुए श्री राम मंदिर में शोभायात्रा का समापन होगा। संस्था अध्यक्ष संजय संथालिया, महासचिव सुभाष मोदी ने राज मीडिया टीवी को विशेष जानकारी में बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी होगी। अति विशिष्ट अतिथि हाथोज धाम के महंत और हवामहल विधायक बालमुकंद आचार्य महाराज व विशिष्ठ अतिथियों में ग्रेटर जयपुर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर व समाजसेवी और उद्योगपति सीताराम अग्रवाल होंगे।


संस्था कोषाध्यक्ष प्रकाश कानोडिया ने बताया कि शोभायात्रा में जयपुर व आसपास के कस्बों के सैकड़ो अग्रबंधु शोभायात्रा में शामिल होंगे। तीन अक्टूबर को संस्था पधाधिकारियो व संस्था मेंबर्स ने मैक्स हाइट्स स्थित अग्रसेन सर्किल पर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। महाआरती और पोस्टर विमोचन के अवसर पर मैक्स हाइट्स ग्रुप के डीएमसी जाकिर भाटी ने संस्था पदाधिकारियों व अग्रबंधुओ को भगवान अग्रसेन के जन्मोत्सव पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।