जयपुर। जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में 9 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक सात दिवसीय परशुराम क्रिकेट लीग (पीसीएल) सीजन 7 का शुभारंभ हुआ। लीग का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और भगवान परशुराम के चित्र पर माला पहनाकर ओर दीप प्रज्वलित करके किया।


परशुराम क्रिकेट लीग में जयपुर सहित प्रदेश से पुरुष और महिला वर्ग से टीम शामिल हुई। लीग के चेयरमैन महेंद्र शर्मा ओर सेलमोर के एमडी व लीग के संयोजक राहुल शर्मा आदि ने महाराष्ट्र बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा,आईपीएस अधिकारी योगेश दाधीच, लक्ष्मण गौड़, उद्योगपति आर एस जेमनी, जीएचपी ग्रुप के एमडी व राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष दीक्षांत शर्मा,संपादक नवल किशोर शर्मा,एडवोकेट राजेश कर्नल व अन्य अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर अभिनंदन किया।


लीग के चेयरमैन महेंद्र शर्मा ओर लीग संयोजक राहुल शर्मा ने बताया कि जयपुर सहित प्रदेश से 32 टीमें लीग में भाग ले रही है। प्रतिदिन 3 मैच होंगे। सभी खिलाड़ियों ने अतिथियों को अपना परिचय दिया। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश पदाधिकारी सत्यनारायण कांकर, रोशन लाला शर्मा,नवनीत पारीक, गोविंद जौहरी, शिव कुमार शर्मा आयोजन से जुड़े रविन्द्र शर्मा, हर्ष शर्मा, जितेन्द्र शर्मा सहित सैकड़ों विप्रजन मौजूद रहे।