मशीन टू मशीन कचरा संकलन तथा कॉम्पेक्शन किया जाकर कचरे के परिवहन कार्य को मिलेगी गति
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुये झालाना डूंगरी स्थित मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन (AUTOMATIC TRANSFER STATION) स्थापित किया गया है। जिसका उद्वघाटन सोमवार को महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने किया। इस अवसर पर आयुक्त रूकमणि रियाड़ सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। महापौर एवं आयुक्त द्वारा मशीनों का पूजन कर कार्य की शुरूआत की गई।
महापौर ने बताया कि यह राजस्थान का पहला CONVEYOR BELT वाला एडवान्स टेक्नोलाजी का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन है। जिसकी क्षमता 100 TPD (टन पर डे) है। इस प्रोजेक्ट में मैकेनाइज्ड कचरा ट्रांसफर स्टेशन को विकसित किये जाने पर लगभग 4.21 करोड़ रूपये की लागत आई है।
उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के दृष्टिगत सभी जोनों में मैकेनाइज्ड कचरा ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किये जाने का कार्य किया जायेगा।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि जयपुर को और अधिक स्वच्छ, सुन्दर एवं पर्यावरण फ्रेन्डली बनाये जाने के क्रम में सर्वप्रथम झालाना कचरा ट्रांसफर स्टेशन को मैकेनाइज्ड कचरा ट्रांसफर स्टेशन के रूप में विकसित किया गया इसमें आधुनिक रूप से मशीन टू मशीन कचरा संकलन तथा कॉम्पेक्शन किया जाकर कचरें का परिवहन कार्य किया जा सकेगा।
महत्वपूर्ण बिन्दुः-
- कुल लागत 4.21 करोड़
- ट्रांसफर स्टेशन की क्षमता 100 TPD
- 02 Compaction Machines
- 06 Containers
- 03 Hook Loader Machines
- Converyor Belt System
- 01 Weighbridge setup को मिलाकर ट्रांसफर स्टेशन का सेटअप किया गया है।