जयपुर। छोटीकाशी में श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर के सानिध्य में विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति की ओर से 7 नवंबर से नौ दिवसीय रामकथा का शुभारम्भ होगा जिसमें नौ दिनों तक जयपुर में अध्यात्म की त्रिवेणी प्रवाहित होगी। संत जगद्गुरु राम भद्राचारिय जी महाराज राम कथा का वाचन करेंगे।

बुधवार 6 नवंबर को शाही लवाजमे के साथ अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर से दोपहर तीन बजे मंगल कलश यात्रा कथा स्थल विद्याधर नगर स्टेडियम के लिए रवाना हुयी। कथा के मुख्य यजमान मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन. के. गुप्ता, निदेशक विनोद गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल एवं रामबाबू अग्रवाल ने बताया कि लवाजमे में 31 बग्घियां शामिल हुयी।

प्रयागराज स्थित गंगा, जमुना और सरस्वती नदी के संगम के पवित्र जल से भरे हुए कलशों को सिर पर धारण कर 11 हजार महिलाएं गंगा मैया के जयकारों के साथ प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल के लिए रवाना हुयी।

कलश यात्रा का जगह जगह लोगों ने स्वागत सत्कार किया। उनके स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के साथ 51 हजार भगवा गुब्बारें आसमान में छोड़े गये।

श्रद्धालुओं का तोरणद्वार पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कथा के संयोजक राजन शर्मा, विद्याधर नगर स्टेडियम समिति के सचिव अनिल संत, श्री बालाजी गौ शाला संस्थान के अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी, जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज,संपादक नवल किशोर शर्मा,आयोजन समिति से जुड़े बजरंग शर्मा नेता,सुभाष शर्मा,गोपाल शर्मा,पार्षद प्रदीप तिवारी,मीनाक्षी शर्मा,वीकेआई एसोसिएशन के महासचिव पुष्पेंद स्वामी,पूर्व पार्षद कौशल शर्मा,शिक्षा विद जीके चूलेट सहित संत महंतो ने विशेष रूप से उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के संपर्क सूत्र अनिल संत ने बताया कि यात्रा के कथा स्थल पहुंचने पर आतिशबाजी की गयी। संत रामभद्राचार्य जी मर्यादित जीवन की सीख के साथ ही लोगों को रामकथा के गूढ़ रहस्यों से अवगत करवाएंगे। राम कथा की फोटोज और वीडियो ग्राफी रॉयल स्टूडियो विद्याधर नगर की ओर से की जा रही है।
7315926473901930457.jpg)
