जयपुर। नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मार्गदर्शन में जयपुर विकास आयुक्त आनंदी द्वारा सोमवार को जोन-9, 10 और रिंग रोड पीएपी क्षेत्र का निरीक्षण किया। दौरे में निदेशक अभियांत्रिकी-प्रथम एवं द्वितीय, उपायुक्त जोन-10 सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने बालाजी तिराहे पर चल रहे जंक्शन के कार्यों और बालाजी तिराहे से जगतपुरा आरओबी तक सड़क सुधार कार्य को राइजिंग राजस्थान समिट से पहले पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बालाजी तिराहे पर चल रहे जंक्शन सुधार कार्य एवं बालाजी तिराहे से जगतपुरा आरओबी तक सड़क सुधारीकरण व मिडियन के कार्यो को राइजिंग राजस्थान समिट से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
महल रोड़ के मिडियन में साफ-सफाई पेड़ों की छटाई तथा रेलिंग आदि को ठीक करने के लिए वनसंरक्षक प्रकोष्ठ को निर्देष दिये गये। इसके साथ ही महल रोड़ पर मिसिंग लिंक सर्विस रोड़ के पार्ट को पूर्ण करने हेतु इसमें आ रही अड़चनों का पूर्ण परीक्षण कर पूर्ण सर्विस रोड़ को कराने के व जोन-9 में महल रोड़ 7 नं. बस स्टेण्ड से सी.बी.आई फाटक सड़क में आ रहे है अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए सड़क निर्माण कार्य को समयबद्ध कराये जाने हेतु रूपरेखा तैयार कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जोन-10 में जगतपुरा आरओबी से सी.बी.आई फाटक तक मास्टर प्लान/जोनल प्लान के अनुरूप प्रस्तावित सड़क निर्माण हेतु रेलवे से आवष्यक भूमि लेने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने व सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए हटाये जाने जोन-10 में प्रस्तावित फार्म हाऊस योजना में अतिक्रमणों के चिन्हित कर शीघ्र हटाने एवं फार्म हाऊस योजना की शेष बची सड़को के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जोन-10 में गोविन्दपुरा रोपाडा व खौरी रोपाडा आवासीय योजनाओं में सिविल कार्य कराये जाने व गोविन्दपुरा रोपाडा आवासीय योजना की सम्पर्क सड़क हेतु भूमि आवाप्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ कर सम्पर्क सड़क बनाये जाने हेतु उपायुक्त एवं अभियांत्रिकी शाखा को निर्देश दिये। रिंग रोड़ पीएपी क्षेत्र में 200 मीटर मिसिंग लिंक में क्षेत्रीय यातायात सुगम एवं सुचारू संचालन के लिए सड़क निर्माण के लिए रिंग रोड़ से सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता की गई एवं क्षेत्रीय यातायात के आवागमन हेतु सड़क भाग को निरन्तर चालू रखे जाने के लिए मौके पर उपस्थित जविप्रा अभियांत्रिकी अभियंताओं एवं रिंग रोड़ से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये।
जेडीसी ने आगरा रोड़ पर बन रहे क्लोवर लिफ पर पीएपी क्षेत्र व आस-पास की आबादी सुगम यातायात हेतु सर्विस रोड़ बनाये जाने की सम्भावना के लिए एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण किया तथा इस हेतु वैकल्पिक रास्ता तलाशने के साथ-2 आगरा रोड़ से पीएपी क्षेत्र को सम्पर्क सड़क हेतु सर्विस सड़क उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिये।
जेडीसी ने किया जोन-9, 10 और रिंग रोड पीएपी क्षेत्र का निरीक्षण
