इवेंट में बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने दी शानदार प्रस्तुति
जयपुर। सेहत साथी फाउंडेशन की ओर से 19 अक्टूबर को होटल अमर पैलेस में ग्लोबल हेल्थ आइकॉन अवार्ड का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जयपुर सांसद मंजू शर्मा, सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय, तिलक ग्रुप से राम टेलर, JHF के फाउंडर हिम्मत सिंह, सेहत साथी फाउंडेशन के फाउंडर डॉ अविनाश सैनी, डॉ नेहा सैनी ने दीप प्रज्वलित करके इवेंट की शुरूआत की। इवेंट की शुरुआत रविंद्र उपाध्याय की शानदार प्रस्तुतियों से हुई। उपाध्याय की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों पर सभी झूमने लगे। समारोह के मुख्य अतिथि मंजू शर्मा और रविंद्र उपाध्याय ने हेल्थ एंड वैलनेस से इंड्रस्टीज से जुड़े करीब 30 से ज्यादा लोगों को अवार्ड दिए।


डा अविनाश सैनी ने बताया की इस अवार्ड समारोह में डॉक्टर्स, हॉस्पिटल, वैलनेस एक्सपर्ट, योगा, डायटिशियन और हॉस्पिटल मेनेजमेंट से करीब 100 से ज्यादा लोग मोजूद रहे। इस अवसर पर जयपुर शहर संसद मंजू शर्मा ने कहां की हेल्थ के प्रति जागरूकता और बीमारियो का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और हॉस्पिटल का समान करना एक अच्छी पहल है। डॉ अविनाश सैनी ने बताया कि ग्लोबल हेल्थ आइकॉन अवार्ड का यह पहला सीज़न है। इवेंट में तिलक बिल्डर्स ग्रुप से राम टेलर,हेमंत शर्मा, JHF के फाउंडर हिम्मत सिंह, गीतांजलि हॉस्पिटल से आलोक शर्मा,मीडिया स्पोर्टिंग के लिए संपादक नवल किशोर शर्मा आदि का भी अतिथियों द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया।


इवेंट का पावर्ड बाय तिलक ग्रुप और को पावर्ड बाय केयर हेल्थ इंश्योरेंस,हॉस्पिटल पार्टनर फोर्टिस हॉस्पिटल, मणिपाल हॉस्पिटल, शाल्बी हॉस्पिटल, एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल, खंडेलवाल हार्ट इंस्टीट्यूट, क्रेडल चाइल्ड हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, डा आशीष आर्थोपेडिक्स हॉस्पिटल, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, परफेक्ट डायग्नोस्टिक, जस्ट हैल्थ एंड वैलनेस फेस्टिवल टीम और इवेंट पार्टनर मोशन ब्रेन,ओर इवेंट का मीडिया पार्टनर राज मीडिया टाइम्स और राज मीडिया टीवी रहा। इस अवसर पर JHF के को फाउंडर भूपेंद्र सिंह, फिल्म एन फैशन मैगजीन से हरीश सहलयानी,नितेश कश्यप सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
ग्लोबल हेल्थ आइकॉन अवार्ड से ये हुए सम्मानित




डॉ संजय खंडेलवाल, डॉ आरके पांडे, डॉ निर्मल यदुवंशी,डॉ सुशील यादव,डॉ सुरेश बालाजी हॉस्पिटल, एस एम बाजिया, डॉ अरुण शर्मा, डॉ अजय सिंह, शेल्बी हॉस्पिटल से सीईओ विशाल शर्मा,अंकित पारीक पायल शर्मा, पंकज यदुवंशी,अरविंद सर,डॉ अजय शर्मा, डॉ प्रतीक शर्मा, डॉ नितिन गोयल, डॉ महेंद्र ढाका, डॉ चैतन्य खूंटेटा, डॉ कुंजलता खूंटेटा, डॉ आशीष गुप्ता, ब्लड बैंक से सुभाष कुमार, डॉ भारत राजपुरोहित, गीतांजलि हॉस्पिटल से आलोक शर्मा, फ़ॉर्टिज से मनजीत ग्रोवर, मणिपाल से रमेश धर्मानी, डॉ सुनील अग्रवाल, जेएचडब्ल्यू के फाउंडर हिम्मत सिंह मीडिया से संपादक नव किशोर शर्मा, तिलक बिल्डर से राम टेलर आदि ग्लोबल हेल्थ आइकॉन अवार्ड से हुए सम्मानित।