नई दिल्ली। भारतीय टीम ने दूसरे T20I में बांग्लादेश को 86 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत में नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह का अहम योगदान रहा है, जहां दोनों ने अर्धशतक लगाए और एक शतकीय साझेदारी करके भारतीय टीम को 221 रनों तक पहुंचा दिया था, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश नौ विकेट पर 135 रन ही बना पाई।
नीतीश और रिंकू की यह साझेदारी 108 रनों की साझेदारी ने इस मैच की गाथा तय कर दी थी। यहां पर नितीश की पारी बेहद ख़ास थी, जिन्होंने एक बार लय में आने के बाद हर गेंद को बॉटम हैंड के साथ ऑन साइड पर खेलने का प्रयास किया और वह सफल भी रहे। नितीश एक मिस हिट पर आउट हुए तो रिंकू ने कमान संभाली और अपना अर्धशतक पूरा किया।
मैच का टर्निंग प्वाइंट नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह की साझेदारी रही है। दोनों के बीच 49 गेंद में 108 रनों की साझेदारी हुई। 41 रनों पर तीन विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद जब नीतीश और रिंकू के बीच यह साझेदारी हुई तो सारी चीज़ बदल गई। बस ख़ासकर नीतीश की यह पारी बेहद ही ख़ास थी।
इस मैच का तात्पर्य यह है कि भारतीय टीम ने तीन मैचों की T20I सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में अब बांग्लादेश के लिए तीसरे T20I में करने के लिए कुछ नहीं रह गया है। यानी इस सीरीज़ में ग्वालियर के बाद नई दिल्ली में भी भारतीय टीम ने सीरीज़ में अपना दबदबा क़ायम किया किया है। वहीं बांग्लादेश की टीम ने उन्हीं ग़लतियों को दोहराया जो उन्होंने पहले मैच में की थी। कई बल्लेबाज़ ग़लत शॉट खेल कर आउट हुए। मैच के बाद उनके कप्तान ने भी इस बारे में बात की और कहा कि उनकी टीम को इस मामले में काम करना होगा।
भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बनाई अजेय बढ़त: नीतीश और रिंकू रहे मैच के हीरो
