रक्तदान शिविर में 312 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ
जयपुर। मानसरोवर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ई197 मानसरोवर औद्योगिक क्षेत्र में लगाया गया। शिविर के सयोजक व संस्था के जॉइंट सेक्रेटरी श्रेणिक जैन ने बताया कि रक्तदान शिविर ब्लड सेंटर महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट के डॉक्टर्स और नर्शिंग स्टॉफ ने सेवाएं दी। संस्था के जनरल सेक्रेटरी अभय गुप्ता,जॉइंट सेक्रेटरी और शिविर के संयोजक श्रेणिक जैन ने बताया कि रक्तदान शिविर में 312 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ।

रक्तदान शिविर औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिको के हितार्थ लगाया गया है। शिविर में स्थानीय पार्षद अभय पुरोहित, पूर्व पार्षद भारतीय लखानी,संस्था के अध्यक्ष अनिल सलेचा,संस्था सरंक्षक वरुण सेठ,उपाध्यक्ष अशोक सिंघी, कोषाध्यक्ष रवि जैन,जॉइंट सेक्रेटरी दिलीप तंवर, कार्यकारिणी सदस्य अंकित चितलांग्या,अनिल शर्मा,अनूप सर्राफ,बाबूलाल दोषी, दिनेश गोयल, एलडी शर्मा, निलेश सिंधी, प्रेम राठी श्री राम सोपरा, सुरेश अग्रवाल, सुरेश टांक सहित संस्था से जुड़े मेंबर्स ने रक्तदाताओ का हौसला अफजाई की। सभी रक्तदाताओं को संस्था पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।