एक मोबाइल, 7 सिम व 6 एटीएम कार्ड बरामद
जयपुर/बारां। खुद को बैंक कर्मी बता कर बैंक खाते में अनावश्यक कटौती बंद करने का झांसा दे भेजे गए लिंक से एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर एक व्यक्ति से 5.65 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में जिले की साइबर थाना पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी रोशन कुमार मोदी पुत्र पप्पू मोदी निवासी ग्राम जौंका थाना तालझारी जिला दुमका झारखंड को हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार कर एक मोबाइल, सात विभिन्न कंपनियों की सिम व 6 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 23 जून को गांव हरिपुरा पोस्ट बटावदा निवासी कौशल कुमार मीणा ने साइबर थाना पर एक शिकायत पेश की कि 20 जून की शाम उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए कहा कि आपका अनावश्यक चार्ज कट रहा है। मैं एक लिंक भेज रहा हूं, जिसे डाउनलोड करने पर यह चार्ज करना बंद हो जाएगा और अब तक जो कटौती हुई है वह भी वापस आपके खाते में आ जाएगी।
उसे कुछ समझ नहीं आया तो अपना मोबाइल 15 वर्षीय बेटे को सौंप मामला समझने को कहा। उसके बेटे ने ठग के कहेनुसार भेजे गए लिंक को डाउनलोड कर लिया। उसके बाद ठग जो कहता गया, उसका बेटा वैसा ही करता गया। इसके अगले दिन हमें बैंक से 5.65 लाख रुपए की ठगी होना पता चला। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच थानाअधिकारी पूजा नागर आरपीएस द्वारा शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन व डीएसपी पूजा नागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा फरियादी एवं लाभान्वित बैंक खातों की डिटेल प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्य व गोपनीय जानकारी जुटा 24 सितंबर को हरियाणा के गुड़गांव से आरोपी प्रिंस कुमार व सोनू कुमार निवासी बिहार को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ से प्राप्त तथ्यों के आधार पर झारखंड निवासी रोशन कुमार की साईबर ठगी में अहम भूमिका पाई गई। आरोपी रोशन कुमार के बारे में पूरी जानकारी जुटा गुड़गांव की फारूक नगर पुलिस की टीम को सूचित कट आरोपी को डिटेन करवा गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक मोबाइल, अलग-अलग कंपनी की सात सिम व 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने 25 से 30 बैंकों के अलग-अलग खातों का इस्तेमाल कर लगभग 15 से 20 लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किया है। पुलिस की टीम आरोपी से अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ कर रही है।
लिंक भेज कर 5.65 लाख की साइबर ठगी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
