सैकड़ो शहरवासियों ने लगाई दौड़
जयपुर। सीकर रोड न. 3 स्थित खंडेलवाल हार्ट इंस्टीट्यूट की ओर से 28 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हार्ट वॉकथोन का आयोजन किया गया।

हॉस्पिटल के एमडी डा. संजय खंडेलवाल (ह्रदय रोग विशेषज्ञ) ओर हॉस्पिटल स्टाफ की ओर से समारोह के विशिष्ठ अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, संपादक नवल किशोर शर्मा व भाजपा नेता सोहन लाल ताम्बी का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

आयोजन से जुड़े डॉ अविनाश सैनी ने बताया कि करीब 500 लोगों ने मैराथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। डॉ संजय खंडेलवाल ने बताया कि वॉकथोन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा और हार्ट को हेल्दी रखने का संदेश देना भी है।

उन्होंने बताया कि वॉकथोन 3 किलोमीटर की रही। समारोह में विधायक गोपाल शर्मा और भाजपा नेता सोहन लाल ताम्बी ने स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। इस दौरान जुंबा टीचर ने म्यूजिक बिट्स पर सभी से जुंबा करवाया।


अतिथियों द्वारा विजेताओं को मैडल पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेहत साथी फाउंडेशन के फाउंडर डॉअविनाश सैनी, डॉ नीरज जैन, डॉ एस पी यादव,निर्मल गुप्ता सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मोजूद रहे।