जयपुर । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने बताया कि रतनगढ से सरदारषहर मार्ग पर संचालित निगम वाहन संख्या आरजे 07 पीबी 6213 के बस परिचालक इन्द्रजीत चारण (बस सारथी) के विरूद्व टिकिट देने से मना करने की षिकायत प्राप्त होने एवं षिकायत की पुष्टि होने पर इन्द्रजीत चारण की निगम कोष में जमा सम्पूर्ण प्रतिभू राषि को जब्त करते हुए ब्लेकलिस्टेड कर दिया गया । मुख्य प्रबन्धक, सरदारषहर आगार द्वारा उक्त बस सारथी के विरूद्व थानाधिकारी पुलिस थाना सरदारषहर जिला चूरू में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है ।