जयपुर। खनक चित्रा एंटरटेनमेंट की ओर से 7 और 8 अक्टूबर को दो दिवसीय बॉलीवुड स्टाइल गरबा नाइट का भव्य आयोजन अजमेर रोड स्थित होटल वी1प्राइड में आयोजित होगा। इवेंट के पोस्टर का विमोचन 11 सितंबर को वैशाली नगर स्थित रसोड़ा रूफ़ टॉप होटल में किया गया।
इवेंट की आयोजक और खनक चित्रा एंटरटेनमेंट के फाउंडर/डायरेक्टर अर्चना दास ने बताया कि इवेंट के पोस्टर का विमोचन एन एस पब्लिसिटी के डायरेक्टर जेडी महेश्वरी, होटल ग्रैंड सफारी के डायरेक्टर पवन गोयल, संपादक नवल किशोर शर्मा और बिल्डर नंद किशोर भिंडा आदि अतिथियों द्वारा किया गया।
इवेंट की आयोजक अर्चना दास ने बताया कि दो दिवसीय डांडिया नाइट में एक हजार रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा है। जिसमे में 10 दिन की प्रैक्टिस के साथ फोटो शूट, हाई टी, गिफ्ट हेम्पर के साथ कई सरप्राइज गिफ्ट भी शामिल है।
बॉलीवुड स्टाइल गरबा नाइट 7 अक्टूबर से, रसोड़ा में हुआ इवेंट के पोस्टर का विमोचन
