पीडब्ल्यूसी बैठक में 184 करोड राशि के कार्य किये स्वीकृत
जयपुर। माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं माननीय स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे है।
जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 184 करोड रूपये स्वीकृत किये गये, जिससे जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी। जेडीसी ने अभियंताओं को सडक निर्माण के साथ-साथ ड्रेनेज की प्लानिंग किये जाने के निर्देष दिये। जिससे सडके वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त नहीं हो सकेगी।
बैठक में जोन-8 में बीटी सडकों के निर्माण एवं मिसिंग लिंक सडकों के निर्माण हेतु 11.98 करोड रूपये की संषोधित प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
जोन-पीआरएन साउथ में मानसरोवर मेट्रो स्टेषन, न्यू सांगानेर रोड से रीको आरओबी तक सडक निर्माण एवं चौडाईकरण हेतु 8.84 करोड रूपये की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
पीआरएन साउथ में न्यू सांगानेर रोड से वंदेमातरम रोड तक 100 फीट सेक्टर रोड हीरापथ पर ओवरहेड इलैक्ट्रिकल लाइनों एवं स्ट्रीट लाइट्स को षिफ्ट करने/डिसमेंटल करने हेतु 4.03 करोड की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी पर बॉक्स कलवर्ट निर्माण हेतु 6.10 रूपये की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
जोन-13 क्षेत्र में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 और 05 में ड्रेनेज नेटवर्क के विकास के लिए 50 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। जयसिंहपुरा बास/जीरोता सांगानेर में नगर वन विकास के लिए 5.20 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। जोन-9 क्षेत्र में टोंक रोड से बुधसिंहपुरा (मिसिंग लिंक) तक 200 फीट रोड एयरपोर्ट रोड के निर्माण कार्य के लिए 9.90 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
सीकर रोड (रोड नंबर 14 एनएच बाईपास से चोमू पुलिया) तक सडक सुधार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 28.77 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। नगर निगम क्षेत्राधिकार के बाहर के क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट/हाईमास्ट की वार्षिक मरम्मत और रखरखाव, निगरानी हेतु 3.20 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
जोन-10 में सुमेल में जेडीए स्कीम सडक नवीनीकरण एवं मरम्तीकरण में 2.97 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। सिरसी रोड पर सी-जोन बाईपास से मुंडिया रामसर तलाई तक बॉक्स ड्रेन हेतु 48.31 करोड रूपये की संषोधित वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
जोन-10 में गोविंदपुरा रोपाडा हैरिटेज सिटी में निर्माण कार्य हेतु 4.79 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
सडक निर्माण के साथ-साथ ड्रेनेज की प्लानिंग की जायेगी – जेडीसी
