जयपुर। बिन्दायका सिरसी रोड पर व्यापारियों की सडक सम्बन्धी समस्या एवं सडक पर पानी भरने को लेकर व्यापारियों द्वारा बन्द के आह्वाहन को देखते हुए जेडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यापारियों की समस्या को लेकर चर्चा की गयी। इस क्षेत्र में पानी भराव के कारण दुकानों के मध्य पानी भरने एवं सडक निर्माण के दौरान हो रही समस्या के सम्बन्ध में जविप्रा अधिकारियों व व्यापारियो के बीच विस्तृत चर्चा की गयी।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में कोई ड्रेनेज लाईन एवं सीवर लाईन नही होने से पानी की निकासी का समुचित प्रबन्धन सम्भव नहीं हो पा रहा है। इस क्षेत्र में बांयी तरफ 5.5 मीटर चौडाई में एवं दायीं तरफ 4. 5 मीटर चौडाई में सीमेन्ट कंकरीट रोड, पूर्व के जलभराव की स्थिति को देखते हुए बनवायी जा रही है। सडक के दायी ओर सीवर लाईन डाली जानी है जिस हेतु राशि रू. 75.00 करोड की वित्तीय स्वीकृति जविप्रा की पीएचई ईकाई द्वारा प्राप्त की जा चुका है तथा भविष्य में ड्रेनेज कार्य हेतु राशि रू. 48.00 करोड का प्रस्ताव तैयार किया गया है जो कि 200 फीट सी जोन बाईपास से मुण्डियारामसर तक 13.5 किलोमीटर लम्बाई में बनाया जाना प्रस्तावित है।
इसी प्रकार मानसून सत्र के दौरान जलभराव की समस्या को देखते हुए स्थाई समाधान के तौर पर सी-जोन बाईपास पांच्यावाला से मुण्डियारामसर तक कार्य की डीपीआर तैयार करवायी जा चुकी है एवं ड्रेन निर्माण कार्य के लिए संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रकरण अनुमोदन की प्रकिया में है। सीवर लाईन एवं ड्रेनेज के उपरान्त इस क्षेत्र के जलभराव एवं इसके कारण होने वाले सडको के खड्डो से आमजन को निजात मिल जाएगी। फिलहाल व्यापारी एवं आमजन की असुविधा को देखते हुए तत्कालीन स्तर के कार्यों के जरिये आमजन को राहत पहुंचाने हेतु शीघ्र ही कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। आन्तरिक सडको को मुख्य सडको से मिलाने के लिए शीघ्र ही अस्थाई रैम्प बनाकर आमजन को सुविधा पहुंचाई जा रही है। विस्तृत जानकारी उपरान्त आमजन एवं व्यापारियों द्वारा रोके हुए रास्ते को खोला गया।
जेडीए द्वारा बिन्दायका सिरसी रोड पर जलभराव की समस्या का किया जाएगा स्थाई समाधान
