जेसीटीसीएल द्वारा परकोटे में दो रूटों पर चलाई जायेंगी बसें
जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में ट्रेफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर विचार-विमर्ष कर निर्णय लिये गये।
बैठक में जयपुर कलक्टर, डीसीपी ट्रेफिक, एमडी जेसीटीएसएल, नगर निगम हैरिटेज जयपुर, परिवहन विभाग, जेडीए सचिव, अति. आयुक्त नगर निगम ग्रेटर, जेडीए के अभियांत्रिकी निदेषक-प्रथम एवं द्वितीय, सदस्य सचिव – टीसीबी, मुस्कान एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि पूर्व में चिन्हित ई-रिक्षा की पार्किंग स्टेषन के स्थानों की अधिसूचित करने हेतु कलक्टर को पत्र लिखा गया है तथा नवीन स्थानों की सूची प्रस्तुत की गई है। सात दिवस में आरटीओ के द्वारा जारी करके। कलक्टर महोदय द्वारा आगामी सात में नोटिफिकेषन जारी करने के निर्देष दिये गये।
15 वर्ष पुराने वाहनों हेतु सीजरयार्ड के लिए आर.टी.ओ. जयपुर प्रथम एवं द्वितीय द्वारा रोड नं. 14 सीकर रोड एवं दौलतपुरा के आसपास आवश्यक भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव जेडीए को प्रस्तुत किया गया है। जेडीसी द्वारा आगामी एलपीसी बैठक में उक्त संबंध में भूमि प्रस्ताव रखा जाकर राज्य सरकार के निर्णयार्थ भेजे जाने के निर्देष दिये गये।
यातायात पुलिस द्वारा चिन्हित स्थानों पर 222 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु राशि रूपये 90.00 करोड़़ का ट्रेफिक पुलिस का प्रस्ताव आरटीआईडीएफ फण्ड हेतु ट्रांसपोर्ट विभाग को 15 दिवस में आवंटित करने के निर्देष दिये। बैठक में डीओआईटी को यातायात सुविधाओं के आधुनिकीकरण हेतु नोडल विभाग बनाये जाने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देषों की अनुपालना में अजमेर रोड स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल को 15 अगस्त, 2024 से बसों का संचालन हेतु जेडीए को शेष विकास कार्यो को तीव्रगति से पूर्ण करने के निर्देष दिये गये। जेसीटीएसएल द्वारा हीरापुरा बस टर्मिनल होकर बसों का संचालन किया जायेगा।
नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा जयपुर रेल्वे स्टेशन से रोड/फुटपाथ पर किये गये स्थाई प्रकृति के अतिक्रमणों को हटाकर सडक निर्माण करने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। परकोटे में यातायात दबाव कम करने एवं बाजारोे के वाहन रामनिवास बाग पार्किग में पार्क किये जा सके। इस हेतु जेसीटीसीएल द्वारा दो रूटों पर निःषुल्क बस सेवा 01 अगस्त, 2024 से शुरू की जायेगी। जिसका खर्चा जेडीए द्वारा वहन किया जायेगा। जिसमें न्यू गेट से होकर चांदपोल तथा सांगानेरी गेट से न्यू गेट तक के दो रूट निर्धारित किये गये है।
जेडीए, राजस्थान आवासन मण्डल, नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज जयपुर द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में सडकों से अस्थाई अतिक्रमणों एवं अवैध बोर्ड्स व साईनेजज को अभियान चलाकर हटवाये जाने के निर्देष दिये।
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा पार्किंग स्थल चिन्हित कर वाहनों की पार्किग इन स्थानों पर ही सुनिश्चित किये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है एवं मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग बोर्ड लगवाये जा रहे है। इसके साथ ही राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को अपने क्षेत्राधिकार में ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार हेतु पार्किंग हेतु जगह चिन्ह्ति कर विकसित करने हेतु निर्देषित किया गया।
नगर निगम हैरिटेज द्वारा बताया गया कि विवाह पंजीयन उपविधि 2012 के अन्तर्गत लीज डीड तथा व्यवसायिक उपयोग हेतु रूपान्तरण के संबंध मे कोई प्रावधान नहीं है। इस क्रम में जिन भी प्रावधानों द्वारा मैरिज गार्डन का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, उन प्रावधानों के तहत ही मैरिज गार्डन पर नियमों की अवहेलना करने पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
भविष्य में नवीन बस क्यू षैल्टर्स की आवष्यकता होने पर यातायात पुलिस एवं जेसीटीएसएल द्वारा संयुक्त रूप से स्थान चिन्हित कर बनाये जायेंगे। यातायात के सुगम संचालन एवं फ्री-लेफ्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रथम चरण में 10 चौराहे/ तिराहों पर कार्य करवाया जायेगा।
बैठक में अतिक्रमण से रिक्त कराये गये स्थानों/भूमि पर पुनः अतिक्रमण की रोकथाम हेतु अतिक्रमण मुक्त स्थानों का अन्य उपयोग में लिये जाने के निर्देष दिये। यातायात पुलिस द्वारा रेपिट एक्षन टीम का किया जा रहा है।
जेडीसी ने एनएचएआई से संबंधित सभी प्रकरणों पर जेडीए, एनएचएआई एवं टेªफिक पुलिस की संयुक्त रूप से आगामी सप्ताह में बैठक आयोजित करने एवं एनएचएआई को एजेंडा प्रस्तुत करने के निर्देष दिये।
नगर निगम हैरिटेज परकोटे में रिक्त पार्किंग की रियल टाइम इंर्फोमेषन विभिन्न स्थानों पर स्थापित डिस्प्ले बोर्ड्स के माध्यम से किये जाने के निर्देष दिये गये।
नाहरगढ रोड पर सडक सुरक्षा हेतु आमेर रोड से जयगढ तक सडक की मरम्मत एवं अन्य कार्यो हेतु निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त जयगढ से नाहरगढ तक सडक निर्माण हेतु वन विभाग से एनओसी ली जायेगी। प्रादेषिक परिवहन द्वारा 10 नवीन मार्गो, वर्तमान में संचालित 11 मार्गो में वृद्धिकरण का प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
ई-रिक्षाओं के लिए नवीन जोन – 1. जयपुर उत्तर (प्रस्तावित कोड गुलाबी एवं प्रस्तावित संख्या 8500) 2. जयपुर पूर्व (प्रस्तावित कोड हल्का हरा एवं प्रस्तावित संख्या 7500) 3. जयपुर सेंट्रल (प्रस्तावित कोड आसमानी एवं प्रस्तावित संख्या 7500) 4. जयपुर दक्षिण (प्रस्तावित कोड केसरिया एवं प्रस्तावित संख्या 8500) 5. जयपुर पष्चिम (प्रस्तावित कोड हल्का पीला एवं प्रस्तावित संख्या 7500) 6. मैट्रो जोन (प्रस्तावित कोड सफेद एवं प्रस्तावित संख्या 500) का अनुमोदन किया गया।
इसके साथ ई-रिक्षाओं हेतु प्रतिबंधित क्षेत्र निम्नानुसार हैः 1. रामनिवास बाग के पिछले गेट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग जवाहर सर्किल तक 2. टोंक रोड रामबाग सर्किल से लक्ष्मी मंदिर सिनेमा तक 3. गांधी नगर मोड सेवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित गांधी सर्किल तक 4. जनपथ रोड 5. भवानी सिंह रोड 6. पृथ्वीराज रोड 7. सीकर रोड पर खासा कोठी से रोड नम्बर 14 तक कालवाड रोड चौमू सर्किल से 200 फीट बाईपास पुलिया तक 8. सिरसी रोड से 200 फीट बाईपास सिरसी पुलिया तक 9. किशनपोल परिवहन जोन के क्षेत्र के सीमावर्ती जोन हवामहल, सिविल लाईन्स, आदर्श नगर एवं मालवीयनगर में 500 मीटर तक संचालन की अनुमति होगी। 10. विद्याधर नगर क्षेत्र के मुरलीरपुरा जोन में सीकर रोड से 14 नबंर टीकेआई तक
जयपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में वर्तमान में निर्धारित स्कोप 29000 में 6000 (सीएनजी / एलपीजी) ऑटोरिक्शाआ का स्कोप वृद्धिकरण करते हुये निर्धारित सीमा 35000 किये जाने का प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जेडीसी ने निर्देष दिये कि जेडीए, नगर निगम एवं यातायात पुलिस सहित अन्य संबंधित विभाग आपसी समन्वय कर संयुक्त रूप से यातायात, पार्किंग, अतिक्रमण इत्यादि की नियमित रूप से निगरानी की जाये।
अजमेर रोड स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल 15 अगस्त, 2024 से होगा शुरू
