जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन में गैर अनुमोदित योजना द्वारकापुरी में 12 नवीन अवैध विलाजो को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित बाबा बालकनाथ आश्रम के पीछे, जिला जयपुर में गैर अनुमोदित योजना द्वारकापुरी में जेडीए की बिना अनुमति-स्वीकृति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ वृहद स्तर पर 12 अवैध विलाजों का निर्माण किये जाने पर धारा 32, 33 जेडीए के एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने हेतु पाबंद किया गया था एवं निर्धारित समय अवधि दी गई थी। निर्धारित समय समाप्त होने के उपरान्त भी निर्माणकर्ता द्वारा अवैध अवैध निर्माण नहीे हटाने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर आज दिनांकः 02.07.2024 को जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्त किया गया।
उक्त कार्यवाहियां उप नियंत्रक-द्वितीय, तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, 08, 09, 14 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
जोन-10 में बारह अवैध विलाजों को किया पूर्णतः ध्वस्त
