जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन का दौरा कर मानसून में आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ नियत्रंण कक्ष के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया। आयुक्त ने विश्वकर्मा फायर स्टेशन पर जाकर उपस्थिति पंजिका देखी तथा हेल्पलाइन नंबर पर स्वयं ने कॉल करके भी बात की हेल्पलाईन नंबर चालू हालत में पाया गया।
आयुक्त ने संबंधित अधिशाषी अभियन्ता को जिन नालों पर फेरो कवर नहीं पाये गये उन नालों को फेरो कवर से ढकने के निर्देश दिये। आयुक्त ने विश्वकर्मा फायर स्टेशन पर जाकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें जैसे मिट्टी के कट्टे, लोहे के सब्बल, मडपंप, गैंती मय हैंडल, फावड़ा मय हैंडल, परात, ट्रैक्टर मय ट्रोली, रैनकोट, बरसाती छाता, रस्सा, रिचार्जबल टॉर्च इत्यादि की व्यवस्था देखी।
आयुक्त ने दौरे के दौरान सीएनडी वेस्ट हटवाने के निर्देश दिये साथ ही जिन खाली प्लाटों में कचरा डाला जा रहा है उससे संबंधित व्यक्तियों पर चालान के निर्देश दिये। जिन दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं पाये गये उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने मानसून की तैयारियों को लेकर मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन का किया दौरा
