नई दिल्ली। T20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया है। अब फ़ाइनल में उनकी भिड़ंत साउथ अफ़्रीका से होगी। भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से काफ़ी अहम भूमिका निभाई। साथ ही गेंद के साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने मैच जिताऊ गेंदबाज़ी की। पहली पारी में भारत ने 171 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ़ 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
एक मुश्किल पिच पर भारत की तरफ़ से रोहित ने 57 और सूर्यकुमार ने 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन्हीं पारियों की वजह से भारत 171 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। वहीं गेंदबाज़ी में अक्षर और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को तहस-नहस कर दिया।
गयाना की पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं थी। तेज़ गेंदबाज़ों की गेंद दोहरे उछाल के साथ बल्लेबाज़ों को परेशान कर रही थी और स्पिनरों के टर्न एंड बाउंस ने भी बल्लेबाज़ों का काम मुश्किल बना दिया था। उन परिस्थितियों में रोहित ने सिर्फ़ 39 गेंदों में 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। साथ ही सूर्यकुमार यादव के साथ 64 रनों के बेहद अहम साझेदारी निभाई।
रोहित के अलावा कुलदीप और अक्षर ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। उनकी फिरकी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ पूरी तरह से बैकफ़ुट पर नज़र आए। दोनों गेंदबाज़ों ने काफ़ी किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए, तीन-तीन विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाज़ी के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाज़ कभी भी मैच में वापसी ही नहीं कर पाए। अक्षर ने बल्लेबाज़ी के दौरान भी छह गेंदों में 10 महत्वपूर्ण रन बनाए थे।
भारत ने जो स्कोर बनाया था, वहां तक पहुंचने के लिए इस पिच की पहली मांग यह थी कि पावरप्ले को बड़ा बनाया जाए। हालांकि भारतीय टीम शुरुआत से ही इस रणनीति में थी कि वह पावरप्ले में कम से कम रन देंगे। शायद इसी कारण से शुरुआत के ओवरों में स्लिप में कोई भी फ़ील्डर मौजूद नहीं था। कप्तान की इस रणनीति का भारतीय गेंदबाज़ों ने भी भरपूर साथ दिया। तीसरे और पांचवें ओवर में अक्षर ने तो वहीं चौथे ओवर में बुमराह ने विकेट निकालते हुए, इंग्लैंड का काम काफ़ी मुश्किल बना दिया और यहीं से मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में चला गया।
भारत ने टी20 विश्व कप 2022 का बदला ले लिया है। वहां भारत को सेमीफ़ाइनल में ही इंग्लैंड के हाथों हार सामना करना पड़ा था। अब उनका सामना साउथ अफ़्रीका की टीम के साथ है, जिनकी पेस तिकड़ी किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर सकती है। हालांकि कुछ ही महीनों के अंतराल में दो ICC टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचना भारत के लिए काफ़ी अच्छी ख़बर है।
T20 World Cup: इंग्लैंड को हराकर टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा भारत
