जयपुर। राजस्थान रोडवेज में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिको को 50 प्रतिशत रियायती दर पर ऑनलाइन बुकिंग सेवा सुचारु रुप से संचालित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिको के आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड से मंगलवार को दोपहर करीब 1.00 बजे बुकिंग काउन्टर पर भामाशाह डेटा सेन्टर में स्थापित सर्वर में तकनीकी खराबी होने के कारण टिकिट जारी नहीं हो रहे थे। जिस पर निगम प्रबंधन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन आरक्षण प्रणाली का संचालन कर रही फर्म को अवगत कराया। जिसके बाद दोपहर 1.23 बजे ही वैकल्पिक एपीआई (यूआरएल) पर स्थानान्तरित कर सिस्टम को रिस्टोर कर सर्वर में आई तकनिकी समस्या को दूर कर किया गया था।
रोडवेज की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक श्रीमती श्रेया गुहा ने स्पष्ट किया कि वर्तमान् में आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड से सम्बन्धित कोई तकनीकी समस्या नही है। वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य आरएफआईडी पात्रों को आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड से बुकिंग काउण्टर एवं पोर्टल पर टिकिट जारी किए जा रहे है।
रोडवेज में वरिष्ठ नागरिकों के लिये रियायती दर पर ऑनलाइन बुकिंग सेवा सुचारु
