19 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद, 9.50 लाख रुपए है कीमत
जयपुर/झालावाड़ । जिले की सदर थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान हरीशपुरा तिराहे से दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते निरुद्ध किया है। इनके पास से पुलिस ने 19 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 9.50 लाख रुपए है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध कार्यों व संगठित अपराध जुआ सट्टा अवैध खनन तथा मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जाकर प्रभावी कार्रवाई करने के सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ हर्ष राज सिंह खरेडा के सुपरविजन एवं एसएचओ भूपेश शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा हरीशपुरा के पास यह कार्रवाई की गई है।
एसपी तोमर ने बताया कि सदर थाने के कांस्टेबल विकास कुमार की आसूचना पर आरोपी आकाश बंजारा पुत्र श्यामलाल (21) एवं बंटी बंजारा पुत्र ऊंकार लाल (26) निवासी लुहारियादेह थाना सदर को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।
अवैध मादक पदार्थ ले जा रहे बाल अपचारी सहित तीन को पकड़ा
