जयपुर/अलवर। साइबर ठगों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत जिले की रामगढ़ एवं मालाखेड़ा पुलिस की टीम ने साइबर फ्रॉड प्रभावित दो गांव में दबीश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। एक आरोपी से साइबर अपराध की घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जप्त किया गया है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान एवं महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज के निर्देशन में ऑनलाइन ठगी करने वालों के विरुद्ध अलवर जिले में भी ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत रामगढ़ एवं मालाखेड़ा थाना पुलिस की टीम द्वारा साइबर फ्रॉड प्रभावित गांव पिपरौली व लिली में दबिश देकर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी शर्मा नहीं बताया कि शुक्रवार को परिवादी ने थाना रामगढ़ पर रिपोर्ट दी कि एक व्यक्ति उसके घर आया और घर में घात (मुठ) होने की कहकर अजमेर ले गया। जहां उसने और उसके साथियों ने उसके साथ 3.75 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की।
रिपोर्ट पर सीओ ओमप्रकाश बिश्नोई के सुपरविजन एवं एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में थाना रामगढ़ से गठित टीम द्वारा पिपरौली गांव में दबिश देकर आरोपी साजिद मेव पुत्र मजीद (23) को गिरफ्तार किया गया। इसके अन्य साथी इकबाल पुत्र रसीद, नदीम पुत्र रुकमान, आकिब पुत्र समसू व साहिल पुत्र रसीद को नामजद कर तलाश की जा रही है।
एसपी ने बताया कि इसी प्रकार मालाखेड़ा एसएचओ हितेश शर्मा मय टीम द्वारा गांव लीली में दबिश देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी संजय खान पुत्र सुभान मेव (23) को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल जप्त किया है। आरोपी के पास मिली सिम द्वारा मार्च महीने में महाराष्ट्र में साइबर अपराध किया गया था, जिसकी रिपोर्ट साइबर पोर्टल पर दर्ज है।
दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर फ्रॉड में प्रयुक्त उपकरण किये जप्त
