स्टंट के लिए काम में ली गई थार जीप जब्त
सड़क पर चलती गाड़ी में स्टेयरिंग छोड़कर छत पर जाने, आतिशबाजी करने व खतरनाक तरीके से गाड़ी दौड़ाने की होड़
जयपुर,झालावाड़। झालावाड़ जिले में रील बनाने के जुनून में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला कर मानव जीवन को संकट में डालने के आरोपी चालक इस्माइल चौधरी पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मंगलपुरा को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने स्टंट में प्रयुक्त थार जीप जब्त कर ली है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मुख्य सड़कों पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, वाहन की स्टेरिंग छोड़कर छत पर चले जाना और वाहन के ऊपर आतिशबाजी रखकर चलाना जैसे स्टंट की रील बना सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने के लिए वायरल की जा रही है। रील बनाने के जुनून में चालक अपनी जान को तो दांव पर लगाता ही है आम लोगों की जान को भी ख़तरे में डालता है।
एसपी तोमर ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके तहत थाना कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर दो वाहन चालकों की पहचान कर उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए हैं। गिरफ्तार आरोपी इस्माइल चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर थार जीप के साथ में रोड पर ऐसे ही कई खतरनाक स्टंट वाले वीडियो वायरल कर रखे हैं। इसी के साथ एक अन्य वाहन चालक मोहम्मद आसिफ उर्फ भूत द्वारा भी इसी प्रकार चलती गाड़ी में स्टेयरिंग छोड़ कार के ऊपर चढ़कर स्टंट करने की रील सोशल मीडिया पर वायरल की गई।
एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह खरेडा के सुपरविजन में एसएचओ कोतवाली चंद्र ज्योति शर्मा मय टीम द्वारा आरोपी इस्माइल चौधरी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त थार जीप जप्त की गई। फरार चल रहे दूसरे आरोपी मोहम्मद आसिफ उर्फ भूत की तलाश की जा रही है।
रील बनाने के जुनून में रोड पर खतरनाक स्टंट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
