एसपी गौरव यादव की मादक पदार्थ तस्करों को सीधी चेतावनी:तस्करी नहीं छोड़ोगे तो घर जरूर तोड़ेंगे
3 करोड़ रुपए कीमत की सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
जयपुर/श्रीगंगानगर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश में मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राज्य में इनकी तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत श्रीगंगानगर जिले में युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए स्थानीय स्तर पर ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ के अंतर्गत शुक्रवार को थाना जवाहर नगर इलाके में मौसम विभाग ओवरब्रिज से मीरा चौक रोड पर कुख्यात तस्कर छजगरिया परिवार के तीन और सदस्यों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला सरकारी सम्पति को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। श्रीगंगानगर पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चलाए जा रहे इस आपरेशन के तहत इस बड़ी कार्रवाई से तस्करों के कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी भूमि की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।
जिला एसपी गौरव यादव ने बताया कि महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू के निर्देश पर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन सीमा संकल्प चलाया जाकर मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों के खिलाफ अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक मादक पदार्थों के तस्कर इस धंधे को नहीं छोड़ेंगे तब तक ऐसी कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
एसपी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के बारे में आसूचना संकलन के दौरान जानकारी हासिल हुई कि जवाहर नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर बी मोहल्ले में आकाश उर्फ बिल्ला छजगरिया पुत्र किशन, सोमा छजगरिया पत्नी मंगल व सोमा के दामाद शेरा छजगरिया पुत्र सन्ता सिंह एवं शंटी छजगरिया पुत्र सुखा ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान बना रखे हैं। जिसे वे अवैध गतिविधियों में काम में ले रहे हैं। इस सम्बंध में पुलिस ने नगर परिषद से समन्वय स्थापित कर शुक्रवार को एएसपी सिटी बी.आदित्य आईपीएस के नेतृत्व में एसएचओ जवाहर नगर रोहिताश पूनिया अन्य पुलिस बल की सहायता से इनके द्वारा सरकारी भूमि पर तिक्रमण कर कराए गये निर्माण को ध्वस्त कर मुक्त कराया गया। आरोपी इस जगह को चिट्ठा विक्रय करने, छुपाने, नशेड़ी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिट्ठे का सेवन करवाने के लिए उपयोग किया करते थे।
22 अपराधिक मुकदमे है दर्ज
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त इन चारों के विरुद्ध जिले के जवाहर नगर, सदर, करणपुर, केसरीसिंहपुर एवं कोतवाली थाने में एनडीपीएस व आईपीसी की अन्य गंभीर धाराओं में कुल 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
जिले में 6 दिनों में आठ के विरुद्ध की गई कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति को कराया मुक्त
श्री गंगानगर की शुक्रवार को की गई इस कार्रवाई से पहले, जिले में 26 मई को थाना सादुलपुर इलाके में आरोपी नवीन कुमार निवासी राजपुरा पिपरेन की करीब 50 लाख रुपए की अचल संपत्ति को फ्रीज किया गया। अगले दिन 27 मई को जवाहर नगर इलाके में आकाश उर्फ बिल्ला छजगरिया द्वारा कब्जा किये गये करीब एक करोड़ रुपए कीमत के निर्माण को ध्वस्त कर कब्जे में लिया। वहीं 29 मई को केसरीसिंहपुर में आरोपी हरीश कुमार द्वारा अपने गांव 6वी धनुर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर किये गए कब्जे को मुक्त कराया। इसी प्रकार 30 मई को थाना सादुलपुर इलाके में कृष्ण कुमार धुडिया द्वारा वार्ड नंबर 14 में घर से जुड़े अहाते में कब्जे शुदा 50 लाख के अतिक्रमण तथा विक्की छजगरिया एवं उसकी बहन पूजा छजगरिया द्वारा वार्ड नंबर 18 में कब्ज की गई एक करोड़ रुपए की कीमत के प्लाट को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
पुलिस टीम
शुक्रवार को की गई कार्रवाई में उप निरीक्षक रोहिताश पूनिया, नरेश कुमार व राजकुमार, हेड कांस्टेबल महेश मीणा, हरजिंदर सिंह, कांस्टेबल हरदेव, वीरेंद्र, उग्रसेन, भरत लाल, विकास, दलिप, जसवीर, जितेंद्र व महिला कांस्टेबल रमना शामिल थे।
श्रीगंगानगर में ड्रग तस्करी में लिप्त छजगरिया परिवार के चार सदस्यों के अवैध कब्जों को किया ध्वस्त
