नई दिल्ली। मशहूर पाकिस्तानी एक्टर तलत हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। तलत हुसैन ने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन, रेडियो और थिएटर में भी काम किया था। बताया जा रहा है कि तलत हुसैन काफी समय से बीमार चल रहे थे।
रविवार यानी 26 मई 2024 को उनका निधन हो गया। तलत हुसैन काफी समय से बीमार थे। वो पिछले कुछ समय से कराची के हॉस्पिटल में उनका ट्रीटमेंट हो रहा था। तलत हुसैन का जन्म साल 1940 में दिल्ली में हुआ था। भारत और पाकिस्तान विभाजन होने के बाद वो अपने परिवार के साथ कराची चले गए।
तलत हुसैन ने फिल्मों के अलावा उन्होंने क्रिकेट, थिएटर, रेडियो और टीवी में भी खुद को आजमाई थी। फिल्म ‘बंदिश’ सीरियल से तलत को फेम मिला। उन्होंने ‘परछाइयां’, ‘कारवां’, ‘हवाएं’ जैसे तमाम टीवी शो में काम किया। उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी काम किया था। तलत जीतेंद्र और रेखा के साथ 1989 में रिलीज हुई ‘सौतन की बेटी’ में नजर आए थे। उनके निधन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी दुख जताया है। पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए उनके लिए नोट लिखा है।
पाकिस्तानी एक्टर तलत हुसैन का निधन
