जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरे राजस्थान में भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण पानी और बिजली का संकट पैदा हो गया है। आम जनता पीने के पानी को तरस रही है, बिजली की कटौती हो रही है। हमेषा गर्मी से पहले हर सरकार पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिये कन्टेनजेंसी प्लान बनाती है लेकिन इस सरकार के नेताओं को कन्टेनजेंसी प्लान बनाने की फुर्सत नहीं है। भाजपा सरकार को यह पता नहीं है कि कहां-कहां पानी की दिक्कत है, कौनसे ब्लेक जोन है, वहां पर टैंकरों से पानी सप्लाई करना जरूरी है, कहाँ पर ट्रेन से पानी सप्लाई होगा, कई जिलों में पानी की भारी किल्लत हो रही है, राजधानी जयपुर में भी पीने के पानी को लेकर लोग तरस रहे हैं, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, भारी बिजली कटौती हो रही है, मुख्यमंत्री और सभी मंत्री घूमने निकले हुये हैं, जब भी कोई षिकायत दर्ज कराता है, उस षिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।
खाचरियावास ने कहा कि पानी और बिजली उपलब्ध कराना राज्य की भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है। कोई भी सरकार जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती, उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार तुरन्त प्रभाव से पानी और बिजली के संकट को लेकर इमरजेंसी कदम उठाये, जिससे जनता पानी व बिजली के संकट से निजात पा सके।
खाचरियावास ने कहा कि इस गर्मी से लोगों की रोज मौते हो रही है, मौतों को रोकने के लिये सरकार का एक्षन प्लान नजर नहीं आ रहा है। जनता ठगा हुआ सा महसूस कर रही है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनता को अविलम्ब पानी और बिजली उपलब्ध कराये और गर्मी से हो रही मौतों को रोकने के लिये इमरजेंसी कदम उठाये ताकि जनता को बचाया जा सके।
पानी और बिजली उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी, एक्शन प्लान घोषित करे सरकार- खाचरियावास
