रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवाओं का झींझक व सिराथू स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-
- गाडी सं. 12403, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 26.04.2024 से झींझक स्टेशन पर 02.30 बजे आगमन व 02.32 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 12404, बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस दिनांक 27.04.2024 से झींझक स्टेशन पर 00.29 बजे आगमन व 00.31 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी सं. 20403, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 26.04.2024 से सिराथू स्टेशन पर 23.50 बजे आगमन व 23.52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 20404, बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस दिनांक 26.04.2024 से सिराथू स्टेशन पर 03.25 बजे आगमन व 03.27 बजे प्रस्थान करेगी।
नोट- यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर प्रदान किया जा रहा है।