मुंबई। इसी महीने की 1 तारीख को द भूतनी, रेट्रो और हिट द थर्ड केस जैसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, लेकिन किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं थी जो रेड के सीक्वल का सामना कर सके। रेड 2 जब से सिनेमाघरों में आई है, तभी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
रेड 2 साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेड का सीक्वल है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के पार कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में बिजनेस 153 करोड़ रुपये के करीब था। फिल्म की इतनी जोरदार सफलता के बाद मेकर्स सात साल बाद इसका सीक्वल लेकर आए जिसने पहली वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
रेड 2 ने 10 दिन के अंदर ही 100 करोड़ रुपये के पार कमा लिया था और अब यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बात करें वर्ल्डवाइड की तो रेड 2 अब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के करीब है। इस फिल्म ने अभी तक 185 करोड़ रुपये के करीब कमा डाला है।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 14 मई तक अजय देवगन स्टारर फिल्म ने 179.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और 15 मई को भारत में कलेक्शन 3.07 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से माना जा सकता है कि 15 दिनों तक कारोबार 185 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगा। बाकी आधिकारिक आंकड़े आने अभी बाकी हैं।
दुनियाभर में इतिहास रचने को करीब फिल्म रेड-2: भारत में 100 करोड़ पार कर चुकी

Leave a comment
Leave a comment