जयपुर। मणिपाल अस्पताल जयपुर में मदर्स डे एवम ल्यूपस डे के अवसर पर क़्वींस ऑफ़ जयपुर एवं नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान व सपनाज़ ड्रीम्स चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक हेल्थ टॉक शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के बारे में जागरूक करना था।
क्वींस क्लब ऑफ़ जयपुर की निदेशक रितु दवे ने बताया कि इस टॉक शो का मकसद महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान के प्रति जागरूक करना रहा। प्रोग्राम में उपस्थित डॉ अखिल गोयल, डॉ नेहा गोदारा, डॉ अभिलाषा मान ने महिलाओं में होने वाली आम बीमारियों के बारे में जागरूक किया।

डॉ अखिल ने ल्यूपस डिजीज के कारण व बचाव के बारे में लोगो को जागरूक किया। शनिवार 10 मई को सुबह 11बजे मणिपाल हॉस्पिटल के मीटिंग हॉल में श्रीमती कमलेश शर्मा द्वारा उनके काव्य संग्रह “एक बार फिर ” का विमोचन एवं कृति चर्चा का समारोह का आयोजन किया। संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती वीना चौहान एवं अध्यक्ष श्रीमती नीलम सपना शर्मा ने पुस्तक की दिल से प्रशंसा की l समीक्षक डॉ कंचना सुक्सेना ने पुस्तक की हर कविता की गहराई नापी और बताया की काव्य संग्रह की कवितायें समाज को सोचने पर,चिंतन करने पर मजबूर करेंगी l

लेखिका श्रीमती कमलेश शर्मा ने अपनी शब्द यात्रा पर प्रकाश ड़ालते हुए बताया की उन्होंने जीवन में जो देखा सुना सहा उसी पर कलम चलाई l परिवार के प्रति समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी भावनाओं को पन्नों पर उतारना उन्हें सकून देता हैं l रचनाएँ अगर समाज को चिंतन करने पर मजबूर करें, इसी में लेखन कि सफलता हैं। शनिवार 10 मई को 2 बजे से 5 बजे तक क्वींस ऑफ जयपुर क्लब का मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया I