जयपुर। 2 मई, 2025 को होटल रेडिसन, जयपुर में केएसबी लिमिटेड एवं हाई टेक एग्रो के संयुक्त तत्वावधान में सोलर डीलर मीट का सफल आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से लगभग 70 डीलरों ने भाग लिया।
इस अवसर पर केएसबी लिमिटेड ‘के ‘वरिष्ठ अधिकारियोंमें जितेंद्र पाटणकर (ऑल “इंडिया हेड सोलरपं), विशाल बंसल (जोनल हेड – उत्तर भारत) महेंद्र दलवी (सर्विस हेड ऑल इंडिया), अमित छाबड़ा शाखा प्रबंधक राजस्थान एवं संजय सोनी (डिप्टी मैनेजर सोलर पंप, राजस्थान) मौजूद रहे।
हाई टेक एग्रो ने सभी डीलरों को स्मृति चिन्ह भेंटर कर सम्मानित किया और भविष्य में और बेहतर सेवा देने का वादा किया। इसके साथ ही, वित्तीय वर्ष के अंत त तक लक्ष्य पूरा ‘करने ‘वाले ‘डीलरों के लिए आकर्षक योजनाओं की घोषणा भी की गई।
केएसबी के जितेंद्र पाटणकर ने कंपनी की वैश्चिक उपस्थिति और सोलर पंप क्षेत्र में विस्तार की योजना साझा की।अमित छाबड़ा ने जयपुर में 35 वर्षो से कंपनी की मजबूत मौजूदगी और सर्विस नेटवर्क की जानकारी दी। विशाल बंसल ने बताया कि कंपनी को हरियाणा में हाल ही में 1,100 सोलर पंपों ‘का कार्यादेश प्राप्त हुआ है।
संजय सोनी ने बताया कि कंपनी ने पिछले एक वर्ष में राजस्थान के 30 जिलों में लगभग 750 सोलर पंप सफलतापूर्वक स्थापित किए हैं और आगामी समय में 6000 सोलर पंप स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
केएसबी लिमिटेड एवं हाई टेक एग्रो के तत्वावधान में सफल सोलर डीलर मीट का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment