जयपुर। द वॉग एडिशन 2025 की ओर से 25 अप्रैल को सांय 5 बजे से द रॉयल पैलेस में फैशन शो सीजन-1 का आयोजन होगा। शो ऑर्गेनाइजर ईशा कोहली ने बताया कि फैशन शो में मॉडल्स फैशन डिजायनर के द्वारा बनाए गए परिधान पहनकर रैंप पर अपना जलवा बिखेरेगी। शो में संपादक नवल किशोर शर्मा स्पेशल गेस्ट होंगे। इस दौरान विभिन्न कैटेगरी में मॉडल्स को टाइटल दिए जाएंगे।