जयपुर। पूर्व मंत्री ओर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व पंडित भंवर लाल शर्मा के जयंती समारोह के अंतर्गत 17 अप्रैल को विद्याधर नगर सेक्टर 4 स्थिति भगवान परशुराम भवन के सभागार में भजन संध्या का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रमुख प्रदेश महामंत्री मधुसुदन शर्मा,प्रदेश पदाधिकारी एडवोकेट सुशील शर्मा, सुभाष पाराशर, महेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व संपादक नवल किशोर शर्मा, छात्रावास प्रबंधक एस के शर्मा, जयपुर महानगर अध्यक्ष गोविंद जौहरी आदि पदाधिकारियों ने पंडित भंवर लाल शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी। इस अवसर पर भजन गायकों ने भजनों की सरिता बहाई।
भजन संध्या में एडवोकेट मनोज कुमार शर्मा,पंडित जयदेव शर्मा,सहित विप्र बंधुओं ने पंडित भंवर लाल शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।