बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय के गानों पर थिरके प्रतिभागी
जयपुर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर विद्याधर नगर स्थित सनमून परिसर में मणिपाल ग्रीन फिट मैराथन” का भव्य आयोजन किया गया। मैराथन में 3000 से अधिक जयपुर वासियों ने भाग लिया। मैराथन का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा और पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, मोशन ब्रेन्स से वीरेंद्र सिंह,बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय, आईएएस महेश गोयल और जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष, सुभाष गोयल द्वारा किया गया। मैराथन में बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय की शानदार प्रस्तुतियों से माहोल खुशनुमा हो गया। मैराथन का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था। प्रतिभागियों ने “रन फॉर ग्रीन अर्थ” के प्रेरणादायक स्लोगन के साथ मैराथन में भाग लिया, जो फिटनेस और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को एक साथ जोड़ता है। यह जानकारी आयोजक और मोशन ब्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक, वीरेंद्र सिंह ने दी। इवेंट में सेहत साथी फाउंडेशन के फाउंडर डॉ अविनाश सैनी और उनकी टीम की सेवाएं भी रही।

मैराथन का आयोजन मोशन ब्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया, जिसमें मणिपाल हॉस्पिटल प्रस्तुतकर्ता, प्रमुख प्रायोजक के रूप में तिलक बिल्डर्स और सह-प्रायोजक जयपुर फिट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में किया गया, जहां पहली बार टाइम रन मैराथन का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। यह मैराथन पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास था। दौड़ के सभी प्रतिभागियों को एक – एक पौधा देकर हरित पर्यावरण का संदेश दिया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि वर्तमान समय में जब हृदय रोगों का बढ़ता प्रभाव एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है, यह मैराथन लोगों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने का एक सार्थक प्रयास है। इस दौड़ के दौरान “रन फॉर ग्रीन अर्थ” के संदेश के माध्यम से प्रतिभागियों ने धरती के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझा और पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया।